Nokia ने एक नया फोन लॉन्च किया है. यह फोन केले के आकार का है. नोकिया ने इसे 'बनाना फोन' नाम दिया है. नोकिया का यह फोन Nokia 8110 4G है. नोकिया ने यह फोन पहले इस साल हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था. Nokia का यह फीचर फोन लेटेस्ट फीचर से लैस है. Nokia 8110 4G फोन KaiOS पर चलता है. इस फीचर फोन की खास बात ये है कि इसमें यूजर्स WhatsApp, YouTube और Facebook भी चला सकेंगे. इसके अलावा, यूजर्स Google के Apps का इस्तेमाल भी इस फोन में कर पाएंगे.from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2EprFYK
No comments:
Post a Comment